RANCHI: रांची के मैथन पैलेस में आयोजित तीन दिवसीय रामकथा महोत्सव के दूसरे दिन कथा स्थल पर श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रसिद्ध कथावाचक राजन जी ने शिव-पार्वती विवाह, हिमालय की तपोभूमि और भगवान राम के जन्मोत्सव के प्रसंगों का मनमोहक वर्णन किया। श्रोताओं ने कथा के साथ-साथ हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारे लगाए।
कथा में राजन जी ने त्याग, तपस्या, धैर्य और प्रेम के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही युवाओं को सकारात्मक जीवन दृष्टि अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ईश्वर पर अडिग विश्वास रखना ही सच्ची भक्ति है। कथा के दौरान भक्ति संगीत, भजन और सुंदरकांड सुनकर सभी भावविभोर हो गए। कथा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं बाहर लगे एलईडी स्क्रीन पर भी श्रोताओं ने कथा का आनंद लिया। इस दौरान कई समाजसेवी, उद्योगपति और चिकित्सा क्षेत्र के लोग भी शामिल हुए।



