RANCHI: रांची के भाजपा नेता रमेश सिंह ने आरोप लगाया है कि राहुल सिंह गैंग ने उनसे रंगदारी की मांग की है। इस संबंध में रमेश सिंह ने सुखदेव नगर थाना में रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के अनुसार, 3 अक्टूबर की सुबह उनके व्हाट्सएप पर दो कॉल आए। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को राहुल सिंह गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि वह राहुल सिंह बोल रहा है।
आरोपी ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि आप काफी कमाई कर रहे हैं, इसलिए आपको हमें रंगदारी देनी होगी अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहें। कॉल करने वाले ने आगे कहा कि आपके हर काम पर हमारी नजर है। बिना हमें मैनेज किए आप कोई काम नहीं कर पाएंगे। यदि बात नहीं मानी तो परिणाम बहुत बुरा होगा।
धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि यदि आप गैंग की मदद करेंगे तो हम भी आपके काम में साथ देंगे। उसने यह भी कहा कि वह दोबारा कॉल कर बताएगा कि कब और कितनी रकम देनी है। इस मामले की लिखित शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी कई बार रमेश सिंह को धमकी मिल चुकी है।