Home » झारखंड में पिछले तीन दिनों में संक्रमण दर में तेजी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

झारखंड में पिछले तीन दिनों में संक्रमण दर में तेजी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

सिविल सर्जन कार्यालय रांची के मुताबिक, अब तक कुल 505 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है, जिनमें से 39 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची। झारखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। राजधानी रांची में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 53 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले गुरुवार को 6 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि बुधवार को 27 सैंपलों की जांच में 7 लोग पॉजिटिव निकले थे।

इस तरह लगातार तीन दिनों से संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राजधानी रांची में सक्रिय मामलों की संख्या 22 तक पहुंच गई है, जिससे हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं।

कुल 505 टेस्ट में 39 मरीज संक्रमित, प्रशासन अलर्ट
सिविल सर्जन कार्यालय रांची के मुताबिक, अब तक कुल 505 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है, जिनमें से 39 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि गंभीर लक्षणों की संख्या कम है, फिर भी विभाग किसी भी लापरवाही से बचने के निर्देश दे रहा है।

आमजन से मास्क पहनने और सतर्क रहने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे कोविड को लेकर लापरवाही न बरतें। सभी लोग मास्क पहनें, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और बार-बार हाथ धोते रहें। स्थिति को हल्के में लेने से संक्रमण और फैल सकता है। विभाग ने चेताया कि आने वाले दिनों में यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो मामलों में और तेजी आ सकती है।

Related Articles