रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित धुर्वा डैम में मंगलवार को एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नगड़ी थाना पुलिस को स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकालने में सफलता मिली। युवती की पहचान हटिया निवासी नरेश कच्छप की पुत्री, 20 वर्षीय एनी अनुष्का कच्छप के रूप में की गई है।
दर्ज हुई थी लापता होने की रिपोर्ट
परिजनों ने बताया कि एनी अनुष्का कच्छप 16 जनवरी को घर से नाराज होकर चली गई थी। उसने पढ़ाई को लेकर घर में कुछ विवाद किया था, जिसके बाद वह घर छोड़कर चली गई। उसके लापता होने के बाद परिजनों ने जगन्नाथपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आत्महत्या की आशंका
थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि युवती के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि उसने डैम में कूदकर आत्महत्या की हो सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है, ताकि मामले की सही स्थिति का पता चल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल सकेगी पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। इस क्रम में युवती के परिजों से भी पूछताछ की जा रही है।