Home » Ranchi Crime: रांची में सीमेंट कारोबारी पर दिनदहाड़े अधाधुंध फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

Ranchi Crime: रांची में सीमेंट कारोबारी पर दिनदहाड़े अधाधुंध फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

Jharkahnd News Hindi: बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

by Geetanjali Adhikari
Ranchi Gun Firing
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : राजधानी रांची में एक सीमेंट कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया। यह घटना शहर के कटहल मोड़ पास हुई। कारोबारी का नाम राधेश्याम साहू बताया जाता है। पुलिस ने घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती करवाया है। इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

कारोबारी की दुकान के बाहर हुआ हमला

स्थानीय लोगों के अनुसार कारोबारी राधेश्याम साहू अपनी दुकान शांभवी इंटरप्राइजेज के पास खड़े थे। उसी दौरान बाइक सवार दो लोग आए और उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। प्रयत्क्षदर्शियों का कहना है कि अपराधियों ने करीब 10-12 राउंड फायरिंग की। फायरिंग की वजह से थोड़ी देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधकर्नी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राधेश्याम को अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि राधेश्याम साहू कटहल मोड़ पर छड़ और सीमेंट का कारोबार करते हैं।

हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस

रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने कारोबारी को गोली मारी है। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अपराधियों की की तलाश की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। घायल कारोबारी के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Read Also: Palamu LKG Student Death : पलामू में स्कूल बस की चपेट में आकर मौत मामले में प्रबंधन और ड्राइवर पर FIR, वाहन जब्त

Related Articles