RANCHI: रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के दौरान एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोला स्थित वारसी चौक के पास की है। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो रही थी।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर गोली चला दी। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए। वहीं तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है।

