Home » RANCHI CRIME NEWS : रांची में मेड इन USA हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

RANCHI CRIME NEWS : रांची में मेड इन USA हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी मंदिर के पास से अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की योजना बना रहे दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई, जब पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग हथियारों के सौदे के इरादे से वहां पहुंचने वाले हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस दौरान संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अनिल गाड़ी और आकाश मिर्धा कोंगे जयपुर कांके के रूप में बताई।

तलाशी में मिला हथियार

तलाशी के क्रम में अनिल गाड़ी के पास से दो पिस्टल (एक मेड इन यूएसए लिखा हुआ), एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मिसफायर कारतूस, दो मोबाइल फोन, 7200 नकद और एक पल्सर बाइक बरामद की गई। वहीं, आकाश मिर्धा के पास से भी एक पिस्टल मिला।

जमीन कारोबारी से खरीदा हथियार

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ये हथियार आकाश कुमार वर्मा उर्फ बालकटी और संदीप कुमार प्रसाद उर्फ धाबूस से खरीदे हैं, जो मधुकम क्षेत्र में रहते हैं। दोनों जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। दोनों आरोपी भी मामले में नामजद किए गए हैं। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Related Articles