Home » RANCHI DC NEWS: उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक, 8 बीडीओ को दिए आईकार्ड, डीटीओ ने दिया कार्रवाई का निर्देश

RANCHI DC NEWS: उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक, 8 बीडीओ को दिए आईकार्ड, डीटीओ ने दिया कार्रवाई का निर्देश

by Vivek Sharma
डीसी ने अधिकारियों संग की बैठक
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची जिला प्रशासन नए साल पर एक्शन मोड में है। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में 2 जनवरी को समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर कुमार रजत, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार भगत, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वरनाथ आलोक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने 2025 में जिला प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित बड़े आयोजनों, पर्व-त्योहारों और कार्यक्रमों के लिए टीम रांची की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में सभी विभागों को दोगुनी गति से कार्य करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करना होगा।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर फोकस

उपायुक्त ने जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सहित सभी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे। इसके लिए आधार और बैंक खाता डुप्लीकेशन डिलिशन का कार्य निरंतर जारी रखने को कहा गया।

बैठक में अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में पोर्टल पर कुल 9600 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 8000 से अधिक का निष्पादन किया जा चुका है। शेष शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।

जनता दरबार को लेकर उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक शिकायत की जांच रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराई जाए और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित हो। उन्होंने कार्यालयीन अनुशासन, नेम प्लेट, पहचान पत्र (आई-कार्ड) और साफ-सफाई पर भी विशेष बल दिया। समाहरणालय परिसर की स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।

बीडीओ को दिया निर्देश

इसी क्रम में उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में आठ प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आई-कार्ड प्रदान किए और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ समय पर कार्यालय पहुंचें। आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनें और बिचौलियों पर सख्त निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि हर हफ्ते जनता दरबार में आए शिकायतों की निगरानी करें और जल्द से जल्द निष्पादन भी सुनिश्चित करें।

रोज एट रोड कार्यक्रम का आयोजन

वहीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रोज एट रोड कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों ने हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य सेफ्टी उपकरणों के उपयोग पर जोर देते हुए नियम उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माने की चेतावनी दी। डीटीओ ने साफ किया कि नियमों के उल्लंघन पर अब सख्ती की जाएगी।

Related Articles