Home » RANCHI NEWS: उपायुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, जन समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के निर्देश

RANCHI NEWS: उपायुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, जन समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के निर्देश

by Vivek Sharma
डीसी मीटिंग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय में जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनीया, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार समेत विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान जिले में चल रही विकास परियोजनाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें और आपसी समन्वय से कार्य में तेजी लाएं।

आदिवासी महोत्सव की करें तैयारी

आगामी विश्व आदिवासी महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल समेत सभी तैयारियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में निर्माण कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के भवन की मरम्मत हेतु डीएमएफटी फंड के माध्यम से प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई करने के लिए भी आदेश दिए गए।

लोगों से विनम्रता से पेश आए अधिकारी

जनशिकायतों के त्वरित समाधान पर बल देते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अधिकारी आम नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुनें और विनम्रता से पेश आएं। सभी विभागों को पारदर्शिता, जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया गया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लाभुकों को सम्मान राशि अब तक नहीं मिली है, उन्हें जल्द भुगतान सुनिश्चित किया जाए। आधार मैपिंग शेष रहने वालों का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए।

महिलाओं को बना रहे सशक्त

मंईया सम्मान से स्वावलंबन योजना के तहत महिलाओं को बकरी पालन, मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य तेजी से हो रहा है। उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार करने का निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सकें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक मंगलवार को आम नागरिकों की शिकायतें सुनें और अन्य कार्यदिवसों में भी प्रतिदिन कम से कम एक घंटा जनता से मिलने का समय सुनिश्चित करें।

READ ALSO: RANCHI NEWS: एचईसी कर्मचारियों का अर्धनग्न प्रदर्शन, मांगा बकाया वेतन

Related Articles

Leave a Comment