Home » RANCHI NEWS: डीसी ने जिला के पदाधिकारियों और चैंबर के सदस्यों के साथ की बैठक, जानें किन मुद्दों पर किया गया मंथन

RANCHI NEWS: डीसी ने जिला के पदाधिकारियों और चैंबर के सदस्यों के साथ की बैठक, जानें किन मुद्दों पर किया गया मंथन

RANCHI NEWS: उपायुक्त की बैठक में समाहरणालय सुधार, चैंबर से विकास पर चर्चा

by Vivek Sharma
DC MEETING
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में जिला के वरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पूर्व में आयोजित वरीय पदाधिकारियों की बैठक, ऑल हैंड मीटिंग तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिए गए दिशा-निर्देशों की क्रमवार समीक्षा की गई। वहीं चैंबर के सदस्यों के साथ भी शहर को व्यवस्थित बनाने की चर्चा की गई। वहीं जिला प्रशासन ने इसमें चैंबर का सहयोग मांगा।

लंबे समय से पार्किंग में लगे वाहन हटाए जाएंगे

उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। समाहरणालय परिसर में सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने का निर्देश दिया गया ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। समाहरणालय ब्लॉक-ए और ब्लॉक-बी की विशेष साफ-सफाई, पार्किंग क्षेत्र की सफाई, और लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। समाहरणालय के मुख्य गेट पर बायोमीट्रिक मशीन स्थापित करने का निर्देश दिया गया ताकि कर्मचारियों की उपस्थिति ससमय हो।

जनता को बेहतर सुविधाएं देना प्राथमिकता

इसके अलावा समाहरणालय परिसर और सुभाषचंद्र बोस पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु ठोस कदम उठाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की और समयबद्ध तरीके से कार्यान्वयन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देशों का अनुपालन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किया जाए। समाहरणालय परिसर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। यह हमारी प्राथमिकता है कि जनता को बेहतर सुविधाएं और कार्यालय परिसर में उचित व्यवस्था उपलब्ध हो।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में जिला नजारत उप समाहर्ता रांची डॉ. सुदेश कुमार, विशेष विनियमन पदाधिकारी रांची मनीषा तिर्की, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रांची राजीव कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची रवि शंकर मिश्रा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

एफजेसीसीआई के सदस्यों ने दिया सहयोग का आश्वासन

चैंबर के सदस्यों ने डीसी मंजूनाथ भजन्त्री से मुलाकात की। इस बैठक में चैंबर के सदस्यों ने जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों में सहयोग देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। सदस्यों ने जिले के विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। उन्होंने जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। डीसी ने चैंबर के सुझावों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग की सराहना की और जिले के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट आदित्य मल्होत्रा, जेनरल सेक्रेटरी रोहित अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण लोहिया, जॉइंट सेक्रेटरी एस. नवजोत अलंग व रोहित पोद्दार और ट्रेजरर अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।

लाभुकों के खाते में पेंशन का भुगतान

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत पात्र लाभुकों के खाते में जुलाई और अगस्त 2025 की पेंशन राशि का भुगतान किया गया। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि जिन लाभुकों को अभी तक पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें अपने आधार कार्ड की एनपीसीआई मैपिंग सुनिश्चित करानी होगी।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 51,211 है। जबकि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लाभुकों की संख्या 11,299 है। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना में लाभुकों की संख्या 345 है। जिली प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जिनका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभी तक बेनेफिशियरी सत्यापन एप या अन्य माध्यम से जमा नहीं हुआ है वे अविलंब स्वयं, अपने प्रखंड, अंचल कार्यालय या रांची समाहरणालय में जाकर डीएलसी जमा कराएं। यदि डीएलसी जमा न होने के कारण पेंशन बाधित होती है, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी लाभुक की होगी।

READ ALSO: RANCHI RERA NEWS: रेरा ने बिल्डरों को दिया तगड़ा झटका, 15 दिन में मांगी क्वार्टर रिपोर्ट नहीं तो होगी कार्रवाई

Related Articles

Leave a Comment