रांचीः लंबे समय से विवादों में रहे डोरंडा-सिरमटोली फ्लाइओवर को अब आखिरकार आम लोगों के लिए खोले जाने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। प्रशासन की ओर से उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह फोर लेन वाला एलिवेटेड रोड सह आरओबी सिरमटोली चौक से शुरू होकर राजेंद्र नगर चौक होते हुए मेकॉन गोलचक्कर तक तैयार हो चुका है, जिसकी कुल लंबाई 2.34 किलोमीटर है। इसके शुरू हो जाने से रांची की यातायात व्यवस्था को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
रैंप विवाद पर जारी है विरोध
इस फ्लाइओवर का रैंप सरना धर्म स्थल के पास पड़ने को लेकर आदिवासी संगठनों ने तीव्र विरोध दर्ज किया था। संगठनों का कहना है कि यह धार्मिक स्थल की गरिमा के खिलाफ है। इसी मुद्दे को लेकर 4 जून को झारखंड बंद बुलाया गया था। रांची समेत कई जिलों में चक्का जाम और उग्र विरोध प्रदर्शन हुए थे।
2.34 किमी लंबे फोर लेन फ्लाइओवर का निर्माण पूरा, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पिछले कुछ महीनों से इस रैंप विवाद को लेकर लगातार आंदोलन हो रहे हैं, लेकिन सरकार ने निर्माण कार्य पूरा कर अब जनता के लिए फ्लाइओवर खोलने का फैसला किया है। उद्घाटन को देखते हुए फ्लाइओवर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।