RANCHI: दुर्गापूजा को लेकर रांची नगर निगम ने शहर को सजाने और स्वच्छ बनाए रखने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस सिलसिले में प्रशासक सुशांत गौरव ने निगम अधिकारियों और शाखा प्रभारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक में दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं और पूजा समितियों की सुविधा, सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था पर विशेष निर्देश दिए गए।
समितियों के साथ करें संवाद
सभी पदाधिकारी फील्ड विजिट कर समितियों से लगातार संवाद बनाए रखें। वहीं 28 टीमों का गठन किया गया है जो स्ट्रीट लाइट की नियमित निगरानी करेंगी। खुले नाले और मैनहोल को ढकने के आदेश दिए गए ताकि कोई हादसा न हो। वहीं रात में विशेष गश्ती दल ट्रकों और अवरोधक वाहनों को हटवाएंगे, साथ ही अवैध मीट दुकानों पर कार्रवाई होगी। बाजार शाखा को निर्देश दिए गए हैं कि पूजा समितियों के साथ समन्वय कर सभी अवैध होर्डिंग्स हटवाएं। लटकी डालियां और गिरे हुए पेड़ हटाए जाएंगे। वहीं लोगों से कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 18005701235 पर शिकायतें दर्ज कराने की अपील की गई है।
‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का शुभारंभ
स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े की शुरुआत भी रांची में हुई। प्रशासक सुशांत गौरव ने इस मौके पर स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया। इस दौरान वृक्षारोपण और पौधा वितरण किया गया। वहीं स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रेलवे स्टेशन रोड पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया। उन्होंने अपील की कि लोग गीले और सूखे कचरे का सोर्स पर ही पृथक्करण करें और सड़कों पर कचरा न फेंके। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा लेकिन इसके बाद भी इसे स्थायी रूप से जारी रखने की योजना है।
टैक्स कलेक्टरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 183/184 पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। इसमें चॉइस कंसल्टेंसी के गौरांग जोशी द्वारा प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। नगर निगम के टैक्स कलेक्टर, डीलिंग असिस्टेंट और राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए।