Home » RANCHI NEWS : रांची व जमशेदपुर के अलावा धनबाद में भी ईडी ने की दो व्यवसायियों के घर पर छापेमारी, जांच जारी

RANCHI NEWS : रांची व जमशेदपुर के अलावा धनबाद में भी ईडी ने की दो व्यवसायियों के घर पर छापेमारी, जांच जारी

by Vivek Sharma
RANCHI NEWS
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को रांची और जमशेदपुर के अलावा धनबाद और झरिया में भी छापेमारी शुरू की है। रांची के पीपी कंपाउंड स्थित एक अपार्टमेंट के साथ जमशेदपुर के दो व्यवसायियों के घर छापेमारी की, जिसमें करोड़ों रुपये के जीएसटी घोटाले के पैसों को मनी लाॅन्ड्रिंग के तहत लेन-देन करने का मामला सामने आया है।


जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने सेल कंपनियों के खिलाफ देश के आठ ठिकानों पर छापामारी की है। इसमें 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले की बात सामने आ रही है। स्क्रैप कारोबारी बिना माल की खरीद-बिक्री किए फर्जी जीएसटी इनवायस जेनरेट करते थे और इसी के माध्यम से करोड़ों रुपये का जीएसटी घोटाला सामने आया है। इस मामले में ईडी की टीम पहले ही जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी विक्की भालोटिया, कोलकाता के कारोबारी शिवकुमार देवड़ा, अमित देवड़ा और अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद इन आरोपियों से पूछताछ के बाद ही ईडी हवाला के जरिए रुपये के लेन-देन मामले में अब छापेमारी कर रही है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर के कांट्रेक्टर एरिया में ज्ञानचंद जायसवाल के आवास, बिष्टुपुर सेंट मेरीज स्कूल के सामने स्थित उनके कार्यालय सहित सरायकेला-खरसावां जिले में उनकी कंपनी में भी छापामारी की है। इसके अलावा जुगसलाई व कदमा में भी एक कारोबारी के यहां छापामारी किए जाने की बात सामने आई है। ईडी के अधिकारी सुबह पांच बजे ही इन जगहों पर पहुंचे हैं और सेल कंपनियों के नाम पर हुई करोड़ों रुपये के लेन-देन की जांच कर रही है। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है।

सेल कंपनियों के माध्यम से करते थे रुपये का लेन-देन

जीएसटी विभाग द्वारा की गई छापामारी में यह बात सामने आई थी कि विक्की भालोटिया और ज्ञानचंद जायसवाल फर्जी तरीके से पहले सेल कंपनियां खड़ी की फिर इन्हीं कंपनियों के माध्यम से माल खरीदने-बेचने का काम किया। जबकि ये कंपनियां अस्तित्व में ही नहीं है। जेल में बंद विक्की भालोटिया व शिव कुमार देवड़ा से हुई पूछताछ के बाद अब आगे की छापामारी चल रही है।

जीएसटी चोरी मामले में झरिया और धनबाद में छापामारी

धनबाद : जीएसटी की चोरी और गलत तरीके से लेन-देन करने के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रांची की टीम ने धनबाद और झरिया में छापामारी की है। यह छापामारी झारिया के चार नंबर मेन रोड में निवास करने वाले व्यवसायी अमित अग्रवाल के घर पर हुई है। इसके अलाव अमित अग्रवाल के भुईंफोड स्थित अपणो घर नामक अपार्टमेंट के फ्लैट में भी चल रही है। झरिया में ईडी की टीम दो वाहनों से सुबह करीब छह बजे के आसपास पहुंची। सभी अधिकारी घर के अंदर चले गए। ईडी टीम के साथ सुरक्षा बल भी मौजूद हैं।

RANCHI NEWS : राजधानी में ED की रेड, कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। ईडी की टीम ने सुबह पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई व्यवसायी से जुड़ी है। ईडी अधिकारी अपार्टमेंट के चौथे माले पर स्थित फ्लैट में मौजूद हैं और तलाशी अभियान जारी है। मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कार्रवाई को लेकर इलाके में भारी सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है।

Read Also- Jamshedpur ED News: जमशेदपुर व रांची में जीएसटी घोटाले को लेकर ईडी की छापामारी

Related Articles

Leave a Comment