रांची : लोअर बाजार थाना पुलिस ने महिला से सोने की चेन छिनतई करने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में हिंदपीढ़ी निवासी मो ओवैस, अजमल अंसारी, मो नसीम और जेवर दुकान के संचालक मनोज कुमार शामिल है। इनके निशानदेही पर एमके ज्वेलर्स दुकान से छिनतई किया हुआ चेन, एक स्कूटी और 13 हजार 500 रुपये और घटना के वक्त पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को बताया कि गत आठ जून को दीपाटोली के बांधगाड़ी निवासी वीणा देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि जेल मोड़ के समीप दो स्कूटी सवार अपराधियों ने सोने की चेन छीनकर फरार हो गये।
इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसके बाद सोने की चेन को खपाने के लिए मो अजमल के पिता मो नसीम को गिरफ्तार किया।