Home » RANCHI CRIME NEWS: डोरंडा में फायरिंग का वीडियो वायरल, कोयलांचल शांति सेना ने ली जिम्मेदारी

RANCHI CRIME NEWS: डोरंडा में फायरिंग का वीडियो वायरल, कोयलांचल शांति सेना ने ली जिम्मेदारी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में अमन साहू गैंग और कोयलांचल शांति सेना (KSS) के बीच वर्चस्व का संघर्ष उग्र होता जा रहा है। कुसाई कॉलोनी स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट में शनिवार देर रात फायरिंग की घटना सामने आई है। गोलीबारी अमन साहू गैंग से जुड़े आकाश राय उर्फ मोनू के घर पर की गई। इस कार्रवाई की जिम्मेदारी खुद कोयलांचल शांति सेना ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार की है। इससे पहले फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। 

सूत्रों के अनुसार अमन साहू गिरोह के सदस्य राहुल सिंह द्वारा हाल ही में चतरा में की गई फायरिंग के जवाब में यह हमला किया गया। KSS ने चेतावनी दी है कि यदि कोई आपराधिक या नक्सली संगठन लेवी और रंगदारी के लिए घटनाओं को अंजाम देगा तो उसका प्रतिशोध वे स्वयं लेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 



Related Articles

Leave a Comment