Home » Ranchi kidnapping News : रांची में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, चुटिया थाना क्षेत्र से कार सवार युवकों ने किया किडनैप

Ranchi kidnapping News : रांची में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, चुटिया थाना क्षेत्र से कार सवार युवकों ने किया किडनैप

by Rakesh Pandey
Ranchi kidnapping
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार सुबह एक बड़ा आपराधिक मामला सामने आया। डोरंडा स्थित स्कूल जा रही एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास घटी। अपहरण के समय छात्रा के साथ उसकी शिक्षिका और एक सहेली भी मौजूद थीं।

कैसे हुई घटना, अपराधियों ने कार में बिठाकर किया किडनैप

रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह छात्रा बैटरी रिक्शा से स्कूल जा रही थी। तभी कार सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और छात्रा को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। उन लोगों ने बताया कि अपराधियों ने तीन चार राउंड फ़ायरिंग भी की है।

पुलिस की कार्रवाई: अलर्ट मोड में रांची पुलिस

सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस और सिटी डीएसपी रमन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट जारी किया है और शहर के सभी प्रवेश और निकास मार्गों पर नाकेबंदी की गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू हो चुका है। पुलिस अपराधियों के पीछे लगी हुई है।

कार का नंबर निकला संदिग्ध, स्कूटी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स सामने

जांच के दौरान यह बात सामने आई कि जिस कार का नंबर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, वह रजिस्ट्रेशन में कार नहीं बल्कि स्कूटी का निकला। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच जारी है और सही जानकारी जल्द सामने आएगी।

शहर में दहशत, पुलिस ने दावा किया जल्द होगी बरामदगी

इस घटना ने रांची की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि अपहरणकर्ताओं को जल्द गिरफ्तार कर छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

Read AlsoJamtara Accident : खेलते-खेलते जिंदगी खत्म : निर्माण स्थल के गड्ढे में डूबे जुड़वां भाई

Related Articles

Leave a Comment