RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची के पुंदाग स्थित आईआईएम पुल के पास 33 केवीए की बिजली के केबल में आग लग गई है। इस हादसे के बाद पुंदाग, पिस्का मोड़ समेत आसपास के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। वहीं मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठंड से बचाव के लिए सुबह के समय कुछ ट्रक चालकों ने पुल पर आग जलाई थी। आशंका है कि आग बुझाए बिना उसे पुल से नीचे फेंक दिया गया, जिससे पुल के नीचे से गुजर रही 33 केवीए की केबल चपेट में आ गई। यह केबल अंडरग्राउंड लाइन का हिस्सा थी, जिसे पुल के पास जमीन के ऊपर से निकाला गया था। सुरक्षा के मद्देनजर बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।

