Home » Ranchi Land Dispute Murder : रांची के नामकुम में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में

Ranchi Land Dispute Murder : रांची के नामकुम में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में

Ranchi Land Dispute Murder : रांची में जमीन विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

by Vivek Sharma
पीट पीटकर हत्या
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड की राजधानी रांची में जमीन विवाद को लेकर एक खूनी संघर्ष हुआ है। नामकुम थाना क्षेत्र के हाहाप गांव में सोमवार देर रात जमीन के एक पुराने विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मंगल मुंडा के रूप में हुई है।

पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मंगल मुंडा और गांव के ही कुछ लोगों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था। सोमवार रात को यह विवाद फिर से भड़क उठा, जिसके बाद कुछ लोगों ने मिलकर मंगल मुंडा पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

गंभीर रूप से घायल मंगल मुंडा को तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ के आधार पर जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment