Home » RANCHI CRIME NEWS: रांची में मोबाइल छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

RANCHI CRIME NEWS: रांची में मोबाइल छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, 5 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

by Vivek Sharma
रांची पुलिस
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी रांची में लगातार बढ़ रही मोबाइल छिनतई की घटनाओं को लेकर पुलिस डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं। साथ ही उनके पास से 24 चोरी के मोबाइल फोन, एक अपाची बाइक और एक होंडा एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है।

कैसे हुआ मामले का खुलासा

29 अगस्त 2025 को सूचना मिली थी कि रांची रेलवे स्टेशन के पास एक काले अपाची बाइक सवार दो युवक मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर छानबीन शुरू की गई। 30 अगस्त की रात को पुलिस गश्ती दल ने दो संदिग्ध युवकों को रोका, जिनकी बाइक पर नकली नंबर प्लेट और सेलोटेप चिपका हुआ था। पूछताछ में पता चला कि इनके गिरोह में चार-पांच लोग शामिल हैं, जो नकली नंबर प्लेट लगाकर छिनतई करते थे।

चुराए गए मोबाइल फोन को ये लोग चटकपुर स्थित अमन मोबाइल शॉप में बेचते थे। इसके आधार पर आगे की छापेमारी में तीन अन्य आरोपी पकड़े गए। जिनमें मोबाइल दुकानदार भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य सिंह, विकास कुमार, कुणाल महतो उर्फ रावत, सौरभ चौधरी और अमन कुमार शामिल है। पुलिस ने कहा है कि गिरोह से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ की बैठक, SC के फैसले तक कार्रवाई पर रोक की मांग

Related Articles

Leave a Comment