RANCHI (JHARKHAND): राजधानी में ऑटो चालकों से अवैध वसूली के मामले पर रांची नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। नगर निगम ने सार्वजनिक सूचना जारी कर स्पष्ट किया है कि ऑटो चालकों से किसी भी स्तर, व्यक्ति या संस्था द्वारा की जा रही वसूली पूर्णतः अवैध है। नगर निगम की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और ऐसे कार्यों में लिप्त व्यक्तियों पर अब सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निगम को मिल रही लगातार शिकायत
नगर निगम के बाजार शाखा द्वारा जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है। पत्र में बताया गया है कि निगम क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग या संस्थाएं ऑटो चालकों से शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। इससे न केवल चालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि निगम की छवि भी धूमिल हो रही है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की वसूली में संलिप्त व्यक्तियों को यदि पकड़ा गया, तो उनके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि राजधानी के अलग अलग इलाकों में आए दिन अलग-अलग लोगों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत ऑटो चालक कर रहे हैं।
लोगों से भी सूचना देने की अपील
नगर निगम ने आम जनता और ऑटो चालकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था इस प्रकार की अवैध वसूली करने का प्रयास करे तो इसकी सूचना तुरंत निगम कार्यालय में दें, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। साथ ही ये भी कहा गया है कि राजधानी में राजधानी में सदर अस्पताल के पास, रातू रोड न्यू मार्केट और अरगोड़ा चौक इन 3 जगहों पर ऑटो पार्किंग का निर्धारण नगर निगम की ओर से किया गया है। इसके अलावा शहर में कहीं भी ऑटो स्टैंड नहीं है। लेकिन रसीद लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड के बाहर, रातू रोड चौक के पास ऑटो वालों से वसूली की जा रही है। कार्रवाई नहीं होने से अवैध वसूली करने वालों का मन काफी बढ़ गया है।