Home » Ranchi Students Police protest : कॉलेज हॉस्टल खाली कराने पहुंची पुलिस, छात्रों ने किया जमकर विरोध

Ranchi Students Police protest : कॉलेज हॉस्टल खाली कराने पहुंची पुलिस, छात्रों ने किया जमकर विरोध

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : रांची के विद्यानगर स्थित नवीन सरना कॉलेज के छात्रों और पुलिस के बीच शनिवार को टकराव की स्थिति बन गई। दरअसल, सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में स्थित इस कॉलेज के हॉस्टल को खाली कराने के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा था, लेकिन वहां रह रहे छात्रों ने इसका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। छात्रों के विरोध को देखते हुए पुलिस को फिलहाल अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी है और वह छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान तैनात हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

जमीन पर दावेदारी को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि बिशु उरांव नामक एक व्यक्ति इस हॉस्टल की जमीन पर अपना मालिकाना हक जता रहा है। इस मामले को लेकर कोर्ट में एक मुकदमा भी चल रहा था, जिसमें कोर्ट ने बिशु उरांव के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन को हॉस्टल पर कब्जा दिलाने का निर्देश दिया गया है। इसी आदेश के अनुपालन में शनिवार को पुलिस टीम हॉस्टल खाली कराने पहुंची थी।

छात्रों का भविष्य दांव पर

हालांकि, हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का कहना है कि इस कार्रवाई से उनका भविष्य दांव पर लग जाएगा। छात्रों ने प्रशासन से इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की अपील की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और छात्रों के बीच बातचीत जारी थी और हॉस्टल खाली कराने की प्रक्रिया रुकी हुई थी।

Related Articles