Home » Ranchi Naxalite News : सरेंडर कर चुके उग्रवादी को PLFI कमांडर ने दी धमकी, रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग

Ranchi Naxalite News : सरेंडर कर चुके उग्रवादी को PLFI कमांडर ने दी धमकी, रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग

by Rakesh Pandey
Ranchi Naxalite news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक पूर्व उग्रवादी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के जोनल कमांडर राजेश यादव के नाम से फोन कर यह मांग की गई। पीड़ित ने रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी और फायरिंग की भी शिकायत दर्ज कराई है।

Ranchi PLFI News : मंटू महतो ने दर्ज कराई प्राथमिकी, कहा—पहले था उग्रवादी, अब कर रहा जमीन का कारोबार

तुपुदाना ओपी क्षेत्र के पुगरू गांव निवासी मंटू महतो उर्फ मंटू साहू ने तुपुदाना ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है। मंटू ने बताया कि वह पहले एक उग्रवादी संगठन से जुड़ा था, लेकिन बाद में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। जेल से छूटने के बाद वह अब जमीन के कारोबार में सक्रिय है।

फोन पर मांगी गई रंगदारी, कहा—25 लाख नहीं दिया तो जान से मार देंगे

पीड़ित मंटू के अनुसार, 26 जून को एक व्यक्ति ने खुद को PLFI का जोनल कमांडर राजेश यादव बताते हुए फोन किया और तुपुदाना बालसिरिंग इलाके में एक जमीन के एकरानामा के एवज में 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। मंटू ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया।

Ranchi Naxalite News : तीन दिन बाद घर पर हुई फायरिंग, भेजा गया धमकी भरा पत्र

मंटू ने बताया कि 29 जून की रात स्कूटी सवार दो अज्ञात युवकों ने उसके घर पर चार राउंड फायरिंग की। इसके अगले दिन यानी 30 जून को फिर से एक धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने स्पष्ट कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो हत्या कर दी जाएगी। इसके साथ ही एक धमकी भरा पत्र भी उसके घर भेजा गया।

पुलिस कर रही है मामले की जांच, सुरक्षा बढ़ाई गई

पुलिस ने मंटू की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला PLFI जैसे उग्रवादी संगठन के नाम का इस्तेमाल कर रंगदारी वसूलने के प्रयास से जुड़ा हो सकता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या धमकी PLFI से जुड़ी किसी वास्तविक गतिविधि का हिस्सा है या कोई स्थानीय अपराधी संगठन इसका फायदा उठा रहा है।

Ranchi Naxalite News : बढ़ी सुरक्षा, जमीन कारोबारियों में दहशत

इस घटना के बाद रांची और आसपास के इलाकों में जमीन कारोबार से जुड़े लोगों में भय का माहौल है। पूर्व उग्रवादी मंटू महतो को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है और तुपुदाना क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है।

Read Also- Jharkhand PLFI members arrested : खूंटी में PLFI के दो सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद

Related Articles