Home » RANCHI CRIME NEWS : इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले युवक को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा

RANCHI CRIME NEWS : इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले युवक को हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: कांके थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान हथियार के साथ एक अपराधी शमशाद आलम को गिरफ्तार किया है। शमशाद गोंदा थाना क्षेत्र की टिंबर गली के तीसरे अपार्टमेंट में रहता है। वह मूल रुप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि जिले में सघन गश्ती और एंटी क्राइम चेकिंग लगातार की जा रही है।

इसी दौरान 29 मई की रात कांके थाना क्षेत्र के लॉ यूनिवर्सिटी के आगे रिंग रोड ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति के संदिग्ध हालत में हथियार के साथ बैठे होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक भागने लगा। पुलिस टीम ने संदिग्ध युवक को दौड़ाकर पकड़ा और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिले।

एसएसपी ने बताया कि आरोपित इलेक्ट्रिशियन का काम करने का साथ ही बैट्री की सप्लाई भी करता था। हथियार के संबंध में पूछे जाने पर उसने बताया कि वह बिहार के मुंगेर से खरीदकर लाया था। पुलिस उसे गिरफ्त में लेकर हथियार सप्लायर के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर छानबीन और पूछताछ कर रही है। छापेमारी टीम में डीएसपी अमर कुमार पांडेय, कांके थाना प्रभारी प्रकाश रजक, मनोज कुमार करमाली सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

Related Articles