RANCHI: रांची पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष जांच दल (SIT) ने बानो मंजिल रोड के पास छापेमारी कर इन तस्करों को पकड़ा। इनके पास से 28.59 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5.60 लाख रुपये बताई गई है।
जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर डीएसपी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने पहाड़ी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की।
बाइक पर सवार शिवा राम, अमर कुमार यादव और सूरज कुमार शर्मा के पास से 28.59 ग्राम, 4.30 ग्राम और 2.24 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि वे सासाराम के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार से ब्राउन शुगर खरीदकर रांची में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी अमर कुमार यादव के आपराधिक इतिहास की भी पुष्टि हुई है। उसके खिलाफ पहले से हत्या, अपहरण और पॉक्सो एक्ट के मामले दर्ज हैं।


