

Ranchi News : रांची के धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा सभागार में रविवार को झारखंड वालीबाल संघ की वार्षिक आमसभा सह चुनाव आयोजित हुआ। इस दौरान लातेहार जिला वालीबाल संघ के सचिव प्रवीण मिश्रा को सर्वसम्मति से झारखंड वालीबाल एसोसिएशन का एसोसिएट सेक्रेटरी चुना गया।

प्रवीण मिश्रा के चयन पर लातेहार जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष रंजीत पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार छोटू, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, संयुक्त सचिव सूरज कुमार, सदस्य भरत प्रसाद गुप्ता, कमलेश उरांव सहित जिले के खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

