36
RANCHI : दक्षिण-मध्य रेलवे के सिकंदराबाद स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की वजह से ट्रेन संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस वाया रांची के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया गया है। अब ये ट्रेन 27 दिसंबर 2025 से अगले आदेश तक सिकंदराबाद स्टेशन के स्थान पर चर्लपल्ली स्टेशन से संचालित होगी। वहीं चर्लपल्ली स्टेशन पर ही समाप्त होगी। रेलवे ने इसे लेकर रांची समेत सभी डिवीजन को शेड्यूल जारी कर दिया है।

