Home » RANCHI SMART CITY: रांची स्मार्ट सिटी की शोभा बढ़ायेंगे तीन पार्क, हरियाली के बीच होगा मनोरंजन का इंतजाम

RANCHI SMART CITY: रांची स्मार्ट सिटी की शोभा बढ़ायेंगे तीन पार्क, हरियाली के बीच होगा मनोरंजन का इंतजाम

by Vivek Sharma
ECO PARK
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी रांची को खूबसूरत व आकर्षक बनाने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने की परिकल्पना तेजी से आकार लेने लगी है। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने रांची स्मार्ट सिटी को और बेहतर बनाने के लिए शहर में ईको पार्क, कम्युनिटी पार्क के अलावा रिक्रिएशनल पार्क के निर्माण को मंजूरी दे दी है। जिसमें हरियाली के साथ मनोरंजन का भी इंतजाम होगा। इसके अलावा इन पार्कों को टूरिस्ट प्लेस की तरह विकसित किया जाएगा। विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने पार्क के निर्माण का जिम्मा जुडको को सौंपा है। जुडको ने इसका डीपीआर भी तैयार कर लिया है। प्रधान सचिव ने जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

स्मार्ट सिटी की बढ़ाएगा शान

प्रधान सचिव ने कहा कि रांची शहर में वैसे तो कई पार्क है। लेकिन धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी में बनने वाला इको, कम्युनिटी तथा रिक्रिएशनल पार्क ऐसा होगा जिसमे लोग दो पल सुकून से गुजार सकेंगे। इन पार्कों को एक पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। पार्कों की आबो हवा लोगों के स्वास्थ्य के अनुरूप होगी। उन्होंने कहा कि पैकेज एक के तहत धुर्वा गोलचक्कर से हटिया डैम की ओर जाने वाले मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास लगभग 8 एकड़ परिक्षेत्र में सड़क के दोनो ओर पार्क बनेगा। यह पार्क दो हिस्सो में होगा। पैकेज दो के तहत मंत्री आवास से आगे कम्युनिटी पार्क 3.98 एकड़ और ईको पार्क 3.19 एकड़ में निर्माणाधीन सिविक टावर के बगल में बनेगा । इन पार्कों के निर्माण की लागत लगभग 30 करोड़ रुपये होगी।

रिक्रिएशनल पार्क में होगा ये इंतजाम

प्रवेश द्वार, पार्किंग एरिया, गार्ड रूम, पाथ वे, प्लांटर बाक्स, ग्रीन स्पेस, फ्लोटिंग स्वायल माउंट, स्टेपिंग स्टोन, मेज, गार्डेन आर्क, स्कल्पचर प्लेटफार्म, ब्रिज, रेस्टोरेंट, ओपेन जिम, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, सॉइल माउंट, स्क्वायर पैवेलियन, फाउंटेन, तालाब, स्टेप्पड फाउंटेन, फ्लावर बेड, बैठने की व्यवस्था, परगोला, गजीबो, पेबल बेड, शौचालय, हेज की बाउंड्री।

कम्युनिटी पार्क में ये होगी व्यवस्था

प्रवेश द्वार, पार्किंग एरिया, गार्ड रूम, पाथ वे, प्लांटर बाक्स, हरियाली क्षेत्र, स्कल्पचर प्लेटफार्म, गजीबो, गार्डेन आर्क, परगोला, एनिमल स्कल्पचर, सॉइल माउंड, प्लांटर बेड, पार्टेर्रे गार्डेन, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, ओपेन जिम, स्टेप्ड सिटिंग, फ्लावर  बेड, स्क्वायर पैवेलियन, हेज बाउंड्री, पेबल बेड, स्टेप्पड फाउंटेन, शौचालय।

ईको पार्क में ये होगा आकर्षण

प्रवेश द्वार, पार्किंग एरिया, गार्ड रूम, पाथ वे, प्लांटर बेड, ग्रीन एरिया, स्कल्पचर प्लेटफार्म, गजीबो, पॉली हाउस, गार्डेन आर्क, परगोला, एनिमल स्कल्पचर, सॉइल माउंड, प्लांटर बाक्स, तालाब, सर्कुलर सीटिंग, बैडमिंटन कोर्ट, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, ओपेन जिम, स्टेप्पड सीटिंग, फ्लावर बेड, शौचालय, पेबल बेड, स्टेप्पड, फाउंटेन, रेस्टोरेंट, स्क्वायर पैवेलियन, कमल फूल का तालाब, फाउंटेन।

READ ALSO: RANCHI MAIYAN SAMMAN NEWS: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के जून की राशि का भुगतान, जानें रांची में अब कितने हो गए लाभुक

Related Articles

Leave a Comment