Home » Ranchi Traffic Route : स्वतंत्रता दिवस पर रांची में सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी

Ranchi Traffic Route : स्वतंत्रता दिवस पर रांची में सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी

jharkhand Hindi News : स्वतंत्रता दिवस को लेकर रांची के Traffic व्यवस्था में बदलाव किए गये हैं। मोहराबादी मैदान में होगा मुख्य समारोह।

by Rakesh Pandey
Ranchi Traffic Route
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाए रखने के लिए 15 अगस्त को ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। शहर में सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 4 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
मुख्य अतिथि का कारकेड और वीवीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था मुख्य मंच के पीछे की गई है। पदाधिकारियों के वाहनों को मुख्य मंच के पश्चिम नीलांबर-पीतांबर पार्क के समीप लगाने की व्यवस्था की गई है। वहीं, वीवीआईपी पास युक्त वाहन मुख्य मंच के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकेंगे।
मीडियाकर्मियों के लिए बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल के चारों तरफ 16 जगहों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। सभी ड्रॉप गेट पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। उनको सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में वाहन सवार को ड्रॉप गेट से आगे जाने की अनुमति नहीं देंगे। मोरहाबादी मैदान स्थित आयोजन स्थल तक सिर्फ पासयुक्त वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। ट्रैफिक एसपी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी दी।

Ranchi Traffic Route : इन जगहों पर बने हैं ड्रॉप गेट

-डीसी आवास : वीवीआईपी, अफसर और मीडियाकर्मी का प्रवेश।
-दीनदयाल नगर : सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित।
-डीसी आवास से आगे मोड़ : वीआईपी, अफसर और मीडिया का प्रवेश।
-स्व. शिबू सोरेन आवास के बगल वाले मार्ग : वाहनों का प्रवेश वर्जित।
-हॉकी स्टेडियम के पास और आर्मी मैदान के सामने समारोह में जाने वाले अफसर और मीडिया के वाहनों का प्रवेश।

-सब्जी बाजार मोड़: सिर्फ पासधारक व्यक्ति और पासयुक्त वाहनों का प्रवेश।

Ranchi Traffic Route : यहां तक आ सकेंगे बडे वाहन

-रिंग रोड से बोड़या के रास्ते शहर में आने वाले वाहन : बोड़ेया तक।
-चाईबासा-खूंटी से शहर की ओर आने वाले वाहन : बिरसा चौक तक।
-पलामू-लोहरदगा से शहर की ओर आने वाले वाहन : तिलता चौक तक।
-गुमला, सिमडेगा से शहर की ओर आने वाले वाहन : आईटीआई बस स्टैंड तक।
-जमशेदपुर से शहर की ओर आने वाले वाहन : नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक तक।
-जमशेदपुर से सदाबहार चौक के रास्ते शहर तक आने वाले वाहन : कुसई घाघरा तक।

-पतरातू से कांके रोड होते हुए शहर तक आने वाले वाहन : चांदनी चौक तक।

-बूटी मोड़ से बरियातू रोड होते हुए शहर तक आने वाले वाहन : बूटी मोड़ तक।

Read Also- RANCHI NEWS: महिला सुरक्षा व बच्चों की मुस्कान ही उज्जवल भारत की नींव : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

Related Articles

Leave a Comment