Home » RANCHI TRAFFIC NEWS: कहीं ट्रैफिक सिग्नल बंद, कहीं जल रहा आधा, फिर भी पकड़ रही पुलिस

RANCHI TRAFFIC NEWS: कहीं ट्रैफिक सिग्नल बंद, कहीं जल रहा आधा, फिर भी पकड़ रही पुलिस

by Vivek Sharma
RANCHI: रांची में कई ट्रैफिक सिग्नल खराब या बंद पड़े हैं, इसके बावजूद पुलिस चालान काट रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: राजधानी रांची में यातायात व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। शहर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल या तो पूरी तरह बंद पड़े हैं या आधे-अधूरे तरीके से काम कर रहे हैं। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस नियम उल्लंघन के नाम पर वाहन चालकों को पकड़ रही है। इतना ही नहीं उनका चालान भी काटा जा रहा हैं। इससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

रातू रोड और जेल मोड़ चौक में लंबे समय से खराब

शहर के सबसे व्यस्त रहने वाले रातू रोड चौक और जेल मोड़ चौक के ट्रैफिक सिग्नल लंबे समय से खराब पड़े हैं। कई जगहों पर सिग्नल की लाइट जलती ही नहीं, तो कहीं सिर्फ एक ही दिशा की लाइट काम कर रही है। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को समझ नहीं आता कि किस समय रुकना है और किस समय आगे बढ़ना है। इस चक्कर में लोग सिग्नल जंप कर रहे हैं, जिसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ ले रही है।

अल्बर्ट एक्का चौक और कचहरी चौक में सिग्नल बंद

शहर के हृदयस्थली के रूप में जाना जाने वाले अल्बर्ट एक्का चौक में सिग्नल काम ही नहीं करते। ऐसे में चारों ओर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल केवल शोपीस बने हुए है। इसके बावजूद पुलिस लोगों को रोकती है। कई बार वहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा कचहरी चौक जैसे व्यस्त इलाके में भी सिग्नल ज्यादातर समय बंद रहते है। वहीं दो जगहों पर सिग्नल लंबे समय से बंद पड़े है।

नियम पालन के लिए सिग्नल रखना होगा दुरुस्त

लोगों का कहना है कि जब सिग्नल ही सही तरीके से काम नहीं कर रहा, तो नियमों का पालन कैसे किया जाए। कई वाहन चालकों ने आरोप लगाया कि पुलिस मौके की परिस्थिति को समझे बिना सीधे चालान काट रही है। इससे लोगों को मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। सिग्नल दुरुस्त रहेंगे तो किसी को परेशानी नहीं होगी। नियमों का पालन कराने के लिए अपनी व्यवस्था को भी दुरुस्त रखना होगा।

सिग्नल खराब होने से लगता जाम

ट्रैफिक सिग्नल खराब होने से शहर में जाम की समस्या भी बढ़ गई है। व्यस्त समय में चौक-चौराहों पर लंबी कतारें लग जाती हैं। पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में खतरा बना रहता है, वहीं दोपहिया और चारपहिया वाहन आपस में उलझ जाते हैं। कई बार मामूली टकराव और बहस की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। वहीं ट्रैफिक पुलिस के लिए भी कई बार सिर दर्द बन जाते है।

इस मामले में ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने कहा ऐसी कोई जानकारी तो फिलहाल नहीं है। अगर कहीं ट्रैफिक सिग्नल खराब पड़े है तो उसे ठीक कराया जाएगा। लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।

READ ALSO: RANCHI POLITICAL NEWS: मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ आंदोलन से घबराई सरकार, जानें किस नेता ने दिया चौंकाने वाला बयान

Related Articles

Leave a Comment