Home » Ranchi Two laborers Dies : निर्माणाधीन रेल ब्रिज की शटरिंग गिरने दो मजदूर की मौत, तीसरा गंभीर

Ranchi Two laborers Dies : निर्माणाधीन रेल ब्रिज की शटरिंग गिरने दो मजदूर की मौत, तीसरा गंभीर

by Rakesh Pandey
Murder of land businessman
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : Ranchi Two laborers Dies  :  चतरा जिले मे एक बड़े हादसे की खबर आई है। इसमें दो मजदूरों की मौत हो जाने और तीसरे के गंभीर रूप से घायल हो जाने की सूचना है। बताया जाता है कि यह हादसा निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज की शटरिंग के अचानक गिर जाने के कारण हुआ है। मौके पर स्थानीय पुलिस, प्रशासन और रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं। गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के बाद रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया है।

Ranchi Two laborers Dies : शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन पर हुई दुर्घटना

जानकारी के अनुसार चतरा जिले में शिवपुर-कठौतिया रेल लाइन पर एक रेलवे ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माणाधीन ब्रिज की शटरिंग अचानक गिर पड़ी। उस समय वहां मजदूर काम कर रहे थे। शटरिंग के गिरने से कई मजदूर उसकी चपेट में आ गए। दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर शटरिंग के गिरने से उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। घायल मजदूर की स्थिति गंभीर है और प्राथमिक उपचार के बाद सिमरिया रेफरल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था। लेकिन उसकी हालत के देखते हुए वहां से उसे रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया है।

Ranchi Two laborers Dies : बढ़ रहा आक्रोश, ठेका कंपनी के खिलाफ नारेबाजी

यह दुर्घटना टंडवा प्रखंड के बुकरू गांव के समीप ब्रिज संख्या 102 पर हुई। घटना में मजदूरों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ठेका कंपनी के प्रबंधक तथा इंजीनियरों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने मजदूरों के शवों को अपने कब्जे में रखा हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है लेकिन ग्रामीण पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण मृतकों के आश्रितों के लिए 50-50 लाख रुपये का मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे थे मजदूर

प्रारंभिक सूचना के अनुसार ब्रिज निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से बगैर सुरक्षा उपकरण के ही काम लिया जा रहा था। वे खतराक स्थिति में काम कर रहे थे। ब्रिज का निर्माण राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। मौके पर पुलिस, स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी पहुंच चुके हैं। पुलिस की ओर से ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौक पर भेजा जा रहा है।

Read Also-Helicopter Crash in Kedarnath : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, इस तरह बचीं जान

Related Articles