Home » RANCHI UNIVERSITY NEWS : JAC बोर्ड छात्रों को रांची विश्वविद्यालय ने दी बड़ी राहत, जानें कब तक चलेगा एडमिशन ड्राइव

RANCHI UNIVERSITY NEWS : JAC बोर्ड छात्रों को रांची विश्वविद्यालय ने दी बड़ी राहत, जानें कब तक चलेगा एडमिशन ड्राइव

by Vivek Sharma
ranchi -university admission 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची विश्वविद्यालय ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के छात्रों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर दी है। स्नातक सत्र 2025–29 के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया में अब JAC बोर्ड के विद्यार्थियों को भी पूरा मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक JAC का 12वीं का रिजल्ट घोषित नहीं होता, तब तक नामांकन पोर्टल (चांसलर पोर्टल) बंद नहीं किया जाएगा। इससे पहले यह पोर्टल 19 जून 2025 तक ही खोलने का निर्देश दिया गया था।


JAC बोर्ड के रिजल्ट में हो रही देरी के कारण राज्यभर के छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति थी। वे यह नहीं समझ पा रहे थे कि रिजल्ट के बिना वे समय पर आवेदन कर पाएंगे या नहीं। लेकिन अब विश्वविद्यालय के इस निर्णय ने हजारों छात्रों को राहत दी है। विश्वविद्यालय ने यह भी ऐलान किया है कि JAC बोर्ड के छात्रों के लिए स्पेशल एडमिशन ड्राइव चलाया जाएगा, ताकि वे बिना किसी बाधा के नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकें।

रांची विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर सुदेश कुमार साहू की माने तो नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन चांसलर पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्रों की सुविधा के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। JAC बोर्ड के छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष योजना के तहत एडमिशन की प्रक्रिया को संचालित किया जाएगा। अब विश्वविद्यालय की पहली मेरिट सूची 23 जून को जारी की जाएगी और 24 जून से 30 जून तक दस्तावेज सत्यापन और नामांकन होंगे। हालांकि JAC बोर्ड के छात्रों के लिए अलग से तिथि घोषित की जाएगी, ताकि वे भी समय रहते दाखिला ले सकें।

Read also- Jhrakhand Road Accident : पलामू में भीषण सड़क हादसा : बारात से लौट रही बस और पिकअप की टक्कर में चार की मौत, दर्जनों घायल

Related Articles