Home » RANCHI NEWS : जिला परिवहन विभाग ने चलाया जांच अभियान, 2,48,950 रुपये जुर्माना वसूला 

RANCHI NEWS : जिला परिवहन विभाग ने चलाया जांच अभियान, 2,48,950 रुपये जुर्माना वसूला 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच अभियान चलाया। यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) अखिलेश कुमार के नेतृत्व में दलादली, रिंग रोड और पंडरा क्षेत्र में चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 123 वाहनों की जांच की गई। इसमें पथ-कर (रोड टैक्स), वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC), परमिट, ओवरलोडिंग और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अनिवार्य दस्तावेजों की जांच  की गई। 

18 वाहनों में मिली गड़बड़ी

जांच के दौरान 18 वाहनों में गड़बड़ी पाई गईं। इनमें अधूरे कागजात और ओवरलोडिंग के मामले प्रमुख थे। नियमों का उल्लंघन करने वाले इन वाहनों के मालिकों से तत्काल कार्रवाई करते हुए 2,48,950 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, गंभीर अनियमितताओं के कारण 3 वाहनों को जब्त कर पंडरा ओपी में सुरक्षित रखा गया।

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा

डीटीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और यातायात नियमों के पालन को कड़ाई से सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, इस तरह के अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे, ताकि सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा बनी रहे। जिला परिवहन विभाग ने वाहन चालकों और मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के दस्तावेज समय-समय पर अपडेट करते रहें और यातायात नियमों का पालन करें। विभाग ने यह भी दोहराया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles