नई दिल्ली : हेनली एंड पार्टनर्स ने 2025 के पहले छह महीने के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। इस इंडेक्स के अनुसार, पासपोर्ट की ताकत का निर्धारण इस आधार पर किया जाता है कि उस देश का पासपोर्ट धारक बिना वीजा के कितने देशों में यात्रा कर सकता है। और इस बार, सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली साबित हुआ है।

सिंगापुर के पासपोर्ट के बाद अन्य देशों की रैंकिंग
सिंगापुर के पासपोर्ट को पहले स्थान पर रखते हुए, जापान दूसरे स्थान पर है। जापानी पासपोर्ट धारक 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं। वहीं, दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। इन देशों के पासपोर्ट धारक 192 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।
चौथे और पांचवे स्थान पर कौन?
आस्ट्रिया, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड के पासपोर्ट चौथे स्थान पर हैं, जिन्हें 191 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिलती है। इसके बाद, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन और बेल्जियम के पासपोर्ट को पांचवां स्थान प्राप्त है, जो 190 देशों में वीजा फ्री एंट्री देते हैं।
पाकिस्तान और भारत की रैंकिंग
पाकिस्तान का पासपोर्ट एक बार फिर से दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट में से एक बन गया है। पाकिस्तान 103वें स्थान पर है, और उसे केवल 33 देशों में वीजा फ्री यात्रा की अनुमति है। इस सूची में पाकिस्तान से भी ऊपर सोमालिया, फिलिस्तीन, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों के पासपोर्ट हैं।
दूसरी ओर, भारत के पासपोर्ट की रैंकिंग 85वें स्थान पर है। भारतीय पासपोर्ट धारक 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं, हालांकि पिछले साल की तुलना में भारत की रैंकिंग 5 स्थान नीचे आ गई है।
Read also- वाराणसी: गैस कटर से काटा गया 100 साल से बंद शिव मंदिर का ताला, अंदर मिले खंडित शिवलिंग

