धनबाद : मौत से पहले इस आदिवासी युवती ने काफी संघर्ष किया होगा। मोबाइल फोन से पुलिस सहित हर उस शख्स से बात करने की कोशिश की होगी जहां से मदद की उम्मीद उसे थी। घटनास्थल के साक्ष्य इस बात की तस्दीक कर रहे हैं। मामला धनबाद जिला के गोविंदपुर थाना के बरियो का है। यहां एक 19 वर्षीय आदिवासी युवती की हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टया युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमसीएच धनबाद लाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्ट तथ्य सामने आ सकते हैं।
घर में अकेली थी युवती, मजदूरी करने गए थे माता-पिता
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को दोपहर के समय युवती अपने घर मे अकेली थी। उसके माता-पिता बाहर काम पर गए थे और भाई फुटबॉल मैच देखने गया था। उसी बीच कुछ युवक उसके घर मे घुसे और घटना को अंजाम दिया। घर में सबसे पहले उसका भाई लौटकर आया युवती गंभीर अवस्था में पड़ी थी। उसी बीच उसके माता-पिता भी आ गए। युवती को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती के कपड़े फटे हुए थे और शरीर पर कई जगहों पर चोट का निशान पाये गये।
पुलिस ने चार युवकों को लिया हिरासत में
घटना की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर थाना पुलिस ने अरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। अब तक चार युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज गया है।
इस वजह से जताई जा रही दुष्कर्म की आशंका
घटनास्थल से मिले साक्ष्य से पता चलता है कि आदिवासी युवती ने मौत से पहले काफी संघर्ष किया था। घटना स्थल पर पैर के रगड़ाने के निशान और उसके चेहरे पर लगे जख्म भी संघर्ष की पुष्टि करते हैं। इतना ही नहीं, उसके फोन से रिश्तेदारों और पुलिस को 28 बार कॉल किए गए। घटना का समय बुधवार दोपहर तीन बजे बताया जा रहा है। इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया राजेश है हांसदा को रात नौ बजे हुई और पुलिस रात 11 बजे के आसपास घटना के बारे में सूचना मिली। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल युवती का पोस्टमार्टम चल रहा है और इसके बाद ही दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि हो पाएगी।
मरने से पहले रिश्तेदारों व पुलिस को युवती ने किया था फोन
बोरियो पंचायत के मुखिया राजेश हांसदा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे पीड़ित परिवार से मिलने गए। जब युवती का मोबाइल फोन चेक किया तो देखा कि उसके मोबाइल फोन से 28 काल किए गए थे। उसने पुलिस से मदद की भी कोशिश की थी क्योंकि इन 28 कॉल में दो बार 112 नंबर भी डायल किया गया था। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को फोन से कॉल किया गया उनके युवती की बहन, भाई समेत अन्य रिश्तेदार हैं। शायद किसी ने भी कॉल का जवाब नहीं दिया। पुलिस ने भी युवती के काल रिकार्ड को चेक किया है।
फटे थे कपड़े, बिखरे पड़े थे सामान
मृतका के भाई ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो दरवाज़ा बाहर से बंद था। अंदर जाने पर देखा कि बहन भी जमीन पर गिरी हुई थी। बहन के कपड़े फटे और अस्त-व्यस्त थे। शरीर व चेहरे पर चोट के निशान भी थे। मकान मिट्टी का है और जमीन पर पैरों के घिसटने के निशान भी थे। परिवार के लोगों के अनुसार उनके घर के दरवाजे की कुंडी और हुड़का टूटा हुआ मिला। इससे कहा जा रहा है कि आरोपित इसे तोड़कर अंदर गए थे।
दो लोगों को घर से बाहर निकलते हुए लोगों ने देखा
मुखिया राजेश हांसदा की माने तो दोपहर के वक़्त दो लोगों को युवती के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया था। इन दोनों ने कान में बाली, नीली शर्ट, पैंट और जूता पहन रखा था। ये दोनों घर से निकलने के बाद बाहर से कुंडी भी लगा दी थी। पुलिस मुखिया के बयान के आधार पर भी आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।