Home » यूपी में नर्स के 300 पदाें पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल

यूपी में नर्स के 300 पदाें पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ :  स्टाफ नर्स की नौकरी की खोज में बैठे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश आयुष विभाग (आयुर्वेद) में स्टाफ नर्सों की 300 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें से 48 रिक्तियां स्टाफ नर्स पुरुष के लिए और 252 रिक्तियां स्टाफ नर्स महिला के लिए हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें ताे अगर उम्मीदवार सामान्य/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या पिछड़े वर्ग की किसी अन्य श्रेणी में आते हैं तो उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में कुल 125 रुपए का भुगतान करना होगा। बेंचमार्क दिव्यांग वाले लोगों (पीडब्ल्यूबीडी) की श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित वर्ग/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों काे 65 रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा।

READ ALSO : NABARD Recruitment 2023: असिस्टेंट मैनेजर के 150 पदों पर निकली बहाली, जानिए डिटेल

ऐसे करें आवेदन:

:: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
:: इसके बाद होमपेज पर स्टाफ नर्स आयुर्वेद परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें।
:: इसके बाद पंजीकरण करें, और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
:: फिर आवेदन भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
:: आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Related Articles