Home » Dheerendra Shastri: सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले लोग रावण के खानदान के

Dheerendra Shastri: सनातन धर्म को मिटाने की बात करने वाले लोग रावण के खानदान के

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भोपाल : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातम धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने पलटवार किया है। धीरेंद्र शास्त्री (Dheerendra Shastri) ने उदयनिधि स्टालिन को रावण के खानदान का बता दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यदि भारत में रहने वाले किसी शख्स ने ऐसा कहा है तो यह देश के समस्त सनातनियों के दिल पर चोट है।

कहा- जबतक सूर्य और जल तब तक यह देश सनातन

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह राम का देश है। जब तक इस भूमि पर सूर्य और जल रहेगा तब तक राम के देश में सनातन रहेगा। ऐसे लोग बहुत आए और चले जाएंगे। ऐसे जानवरों को जवाब ही नहीं देना चाहिए। विदित हो कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन पर दिए गए बयान पर देश की राजनीति पर गहरा असर डाला है। सत्ता पक्ष ने उनके इस बयान का काफी विरोध किया है। फिर भी उदयनिधि अपने बयान पर कायम हैं।

दादा परदादा चले गये तुम भी चले जाओगे

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि इनके दादा परदादा चले गये और ये भी चले जाएंगे, सनातन को मिटाना तो दूर की बात है। सनातन के एक बच्चे को तुम मिटा नहीं पाओगे। ये राम राज्य है, भारत के लोगों से प्रार्थना है कि ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि वो भारत से ठठरी और गठरी दोनों बंधवा लें। हम, साधु और व्यासपीठ बेबाकी से नहीं बोलेंगे तो कौन बोलेगा?

 

जानिए क्या कहा था उदयनिधि ने

गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए कहा था की सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है और इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए और इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए।” इस बयान पर तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा है कि 142 करोड़ लोगों को उदयनिधि के बयान की निंदा करनी चाहिए, क्योंकि एक विशेष धर्म के प्रति नफरत सामने आई।

READ ALSO : मथुरा में श्रीकृष्ण जन्‍मोत्‍सव के लिए व्यापक तैयारियां: चंद्रयान-3 की सफलता को बनाया थीम

अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

उदयनिधि के बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल पार्टियों ने वोटबैंक और तुष्टीकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म का अपमान किया है। राजस्थान में रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि हमारी संस्कृति और हमारे इतिहास और सनातन धर्म का अपमान किया गया है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा जो हिंदू संगठन हैं, वो लश्कर ए तैयबा से भी खतरनाक है।

Related Articles