बिजनेस डेस्क : दिग्गज भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Reliance Market) की नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹20 लाख करोड़ के मार्केट कैप को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। इसने पहली ऐसी सूचीबद्ध भारतीय कंपनी का दर्जा हासिल किया है, जो इस आंकड़े तक पहुंच सकी है।
असल में आज कंपनी का स्टॉक BSE पर 1.89% की बढ़त दर्ज करता नजर आया। कंपनी की स्टॉक कीमत आज पिछले हफ़्तों के उच्च आंकड़े पर पहुंचते हुए 2957.80 रुपए रही। दिलचस्प बात ये है कि बीते दो हफ़्तों में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की मार्केट वैल्यू में एक लाख करोड़ का इज़ाफा दर्ज किया गया है।
दुनिया के अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर
फिलहाल, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय व्यक्ति बने हुए हैं और दुनिया के अमीरों की सूची में वह 11वें स्थान पर कायम हैं। ऑयल से लेकर टेलीकॉम जगत में अपनी धाक जमा चुकी रिलायंस भारत में तमाम सेक्टर्स में अपनी उपस्थिति रखती है। आज शेयर में 1.88% की तेजी से देखने को मिली। शेयर की कीमत 2957.80 रुपए पर अपलोड है। एक दिन पहले के इलेक्ट्रॉनिक शेयर में 2910.40 रुपए की तेजी के साथ ओपन हुआ था।
विशेषज्ञों के अनुसार, कंपनी का शेयर जल्द ही 3000 रुपए के स्तर को पार कर जाएगा। लेकिन, इंडस्ट्रियल इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रीज देश की पहली कंपनी बन गई। (Reliance Market) सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 37 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई। जिस कंपनी की मार्केट कैप 20 लाख करोड़ रुपए पार हुई। इस साल कंपनी के शेयर में 14% की तेजी का अनुमान है। रिलायस इंडस्ट्रीज का वैल्यूएशन अब 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है, जो कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
12 महीनों में 26 प्रतिशत दिया रिटर्न
रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को कंपनी के स्टॉक ने कभी निराश नहीं किया है। कंपनी ने पिछले एक महीने में 5.08 प्रतिशत यानी 141.70 रुपए का निवेशकों को रिटर्न दिया है। जबकि, छह महीने में कंपनी के निवेशकों को 13.69 प्रतिशत यानी 352.70 रुपए का रिटर्न प्राप्त हुआ है। वहीं, एक साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के भाव में 26.11 प्रतिशत यानी 606.60 रुपए की तेजी आयी है। एक साल पहले 13 फरवरी 2023 को कंपनी के शेयर का भाव 2323.35 रुपए पर बंद हुआ था।
कुछ ऐसा रहा सफर (Reliance Market)
अगर बात शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सफर की बात करें, तो अगस्त 2005 में पहली बाजार कंपनी की वैल्यूएशन 1 लाख करोड़ रुपए हो गई थी। उसके बाद नवंबर 2019 यानी 15 साल के बाद कंपनी की वैल्यूएशन आंकड़ा 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। अब करीब सवा चार साल के बाद कंपनी की वैल्यूशन 20 लाख करोड़ रुपए के पार गई है।
अगर बात दूसरी कंपनियों की करें, तो टीसीएस (15 लाख करोड़ रुपए), एचडीएफसी बैंक (10.5 लाख करोड़ रुपए), आईसीआईसीआई बैंक (7 लाख करोड़ रुपए) और इंफोसिस (7 लाख करोड़ रुपए) से काफी आगे है।
READ ALSO: भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ का 95 वर्ष की उम्र में निधन