चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां धूमधाम से की जा रही है। 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ध्वजारोहण करेंगे। तैयारियों में कोई कमी नहीं रह जाए, इसके मद्देनजर शनिवार को यहां फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। आयोजनों की झलक ने लोगों का मन मोह लिया।

पुलिस लाइन केंद्र में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल
शनिवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन केंद्र, चाईबासा में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल जिला उपायुक्त चंदन कुमार के नेतृत्व तथा पुलिस अधीक्षक अमित रेनू की मौजूदगी में संपन्न हुआ। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान निर्धारित समयानुसार मंच पर सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक तथा तत्पश्चात उपायुक्त के आगमन पर परेड में शामिल प्लाटून द्वारा दोनों पदाधिकारियों को सलामी दी गई। सलामी के उपरांत उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया तथा निर्धारित समय पर ध्वजारोहण की प्रक्रिया भी संपन्न हुई।

9.05 बजे होगा ध्वजारोहण
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस लाइन केंद्र, चाईबासा में राजकीय समारोह में झारखंड राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा पूर्वाह्न 9:05 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद परेड कमांडर की अगुवाई में मार्च पास्ट तथा विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की जा रही झांकियों की प्रस्तुति होगी।
10:20 बजे प्रमंडल आयुक्त कार्यालय में होगा ध्वजारोहण
मुख्य कार्यक्रम के बाद पूर्वाह्न 10:20 बजे सिंहभूम प्रमंडल आयुक्त कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय सदर-चाईबासा में, पूर्वाह्न 10:50 बजे जिला समाहरणालय तथा पूर्वाह्न 11:45 बजे भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा।

25 को पिल्लई हॉल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस 25 जनवरी को शहर स्थित पिल्लई सभागार में अपराह्न 1:30 बजे से स्कूली बच्चों की सहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं, गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी 2025 को अपराह्न 3:00 बजे से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्रीय रिजर्व बल का 1 दल, जिला सशस्त्र पुलिस के 2 दल, सहायक पुलिस बल के 2 दल (महिला एवं पुरुष), गृह रक्षक के 2 दल, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड चाईबासा सहित कुल 10 प्लाटून एवं बैंड पार्टी परेड में शामिल रहेंगे।
फुल ड्रेस रिहर्सल में ये रहे मौजूद
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उप विकास आयुक्त उत्कर्ष कुमार, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, जिला नजारत उप समाहर्ता देवेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) शिवेंद्र, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

