

RANCHI: रिम्स निदेशक प्रो. डॉ. राज कुमार ने शुक्रवार को रिम्स के फार्माकोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा कॉर्पस फंड के प्रभावी उपयोग की सराहना की और अन्य विभागों को इससे सीख लेने की सलाह दी। डॉ. राज कुमार ने बताया कि फार्माकोलॉजी विभाग ने अब तक प्राप्त 5 लाख के कॉर्पस फंड में से 2.5 लाख का उपयोग करते हुए विभाग में कई जरूरी मरम्मत कार्य कराए हैं। इसमें टूटे फर्श, खिड़कियां, परदे आदि की मरम्मत व नवीनीकरण शामिल है।

उन्होंने कहा कि फार्माकोलॉजी विभाग ने कॉर्पस फंड के सदुपयोग में मिसाल पेश की है। अन्य विभागों को भी अपने संसाधनों का इस तरह सदुपयोग कर विभाग को सुदृढ़ बनाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान फार्माकोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आभा कुमारी, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी, उपाधीक्षक-2 डॉ. राजीव रंजन समेत विभाग के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

READ ALSO: RANCHI NEWS: आईटीआई बस स्टैंड का उप प्रशासक ने किया निरीक्षण, गंदगी देख सुपरवाइजर को लगाई फटकार

