Home » RANCHI NEWS: रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट ने लगाया ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर, एक्सपर्ट्स ने ऐसा करने की दी सलाह

RANCHI NEWS: रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट ने लगाया ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर, एक्सपर्ट्स ने ऐसा करने की दी सलाह

by Vivek Sharma
RIMS Dental द्वारा ओरल कैंसर स्क्रीनिंग और तंबाकू नियंत्रण शिविर आयोजित, 105 लोगों की जांच, संदिग्ध मरीज RIMS रेफर किए गए।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रिम्स के डेंटल इंस्टीट्यूट के ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग द्वारा इंडियन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के तत्वावधान में 18 और 19 अगस्त को दो दिवसीय ओरल कैंसर स्क्रीनिंग और तंबाकू नियंत्रण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्देश्य लोगों में ओरल कैंसर की समय रहते पहचान और तंबाकू की लत से जुड़ी बीमारियों को रोकना है। इस कड़ी में 18 अगस्त को शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांके, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बोड़ेया और दुबलिया में आयोजित किया गया। जहां लगभग 105 लोगों की जांच की गई।

स्क्रीनिंग के दौरान जिन मरीजों में ओरल ल्यूकोप्लाकिया, ओरल सबम्यूकस फायब्रोसिस और टोबैको पाउच केराटोसिस जैसे कैंसर पूर्व लक्षण पाए गए। उनकी जांच टोल्यूडीन ब्लू स्टेनिंग और ओरल स्मीयर टेस्ट से की गई। तंबाकू सेवन करने वाले मरीजों की जांच कोटिनिन डिटेक्शन किट के माध्यम से की गई। वहीं जिन मरीजों को इलाज की आवश्यकता थी, उन्हें रिम्स डेंटल कॉलेज रेफर किया गया। इस शिविर का नेतृत्व एडिशनल प्रोफेसर ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी डॉ अर्पिता राय ने किया। उन्हें पीएचडी स्कॉलर डॉ रुचि मित्रा और इंटर्न्स डॉ रूपेश, डॉ पंकज, डॉ सौम्या, डॉ सीमा, डॉ सनी, डॉ उम्मे फैजिया और डॉ संजीव ने सहयोग दिया। 19 अगस्त को रिम्स की टीम सीएचसी कांके और आयुष्मान आरोग्य मंदिर, होसीर और कोकडोरो का दौरा करेगी। इस अभियान से लोगों में जागरूकता बढ़ाने और समय रहते रोगों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

READ ALSO: JHARKHAND NEWS: खाद्य आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में सुधार को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा, अधिकारियों को ये दिया निर्देश

Related Articles

Leave a Comment