पॉलिटिकल डेस्क : उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि वह पहले बहुजन समाज पार्टी से सांसद थे। उन्होंने रविवार सुबह ही बीएसपी से इस्तीफा दे दिया था। रितेश पांडे ने इस्तीफा देने के बाद बीएसपी पर आरोप लगाया था कि उन्हें न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा था और न ही नेतृत्व के स्तर पर कोई संवाद किया जा रहा था।
उन्होंने कहा था कि उन्हें ऐसा लगने लगा है कि पार्टी को अब उनकी आवश्यकता नहीं है और इस वजह से उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण की (Ritesh Pandey)
रविवार दोपहर को रितेश पांडे ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में सभी नेताओं के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता वहां पर मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि रितेश पांडे काफी समय से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में भी थे। इससे पहले रितेश पांडेय ने अपना इस्तीफा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को पत्र के माध्यम से भेज दिया था।
भारतीय जनता पार्टी में अभी बसपा के चार और सांसद निकट भविष्य में शामिल हो सकते हैं। अपनी ज्वाइनिंग के मौके पर रितेश पांडेय ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरे देश में अच्छी सड़कों का जाल फैला दिया है, लाखों गरीबों को आवास दिए गए हैं।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दी प्रतिक्रिया
रितेश पांडे के इस्तीफे को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के आत्म-सम्मान और स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेंट भी है, जिस कारण इस पार्टी की नीति और कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है।
इसे ध्यान में रखकर ही पार्टी चुनाव में उम्मीदवार भी उतारती है।” मायावती ने आगे कहा, “अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वयं जांचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी और मूवमेंट के हित में समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है?”
इस्तीफे में लिखी अपनी शिकायतें
रितेश पांडे के भाजपा में शामिल होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा उन्हें अंबेडकर नगर से सांसदी का टिकट दे सकती है। बता दें कि पांडे एक राजनीतिक परिवार से आते हैं और उनके पिता राकेश पांडे समाजवादी पार्टी से विधायक हैं। रितेश पांडे ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भेजे अपने इस्तीफे की कॉपी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। इसमें पांडे ने दूसरे पैराग्राफ में लिखा, “लंबे समय से मुझे न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा था और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा था।
मैंने आपसे तथा शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क करने के लिए, भेंट करने के अनगिनत प्रयास किए, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इस दौरान में अपने क्षेत्र में लोगों से और पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार मिलता रहा। मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब कोई जरूरत नहीं है, इसलिए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
पार्टी से नाता तोड़ने का फैसला भावात्मक रूप से कठिन फैसला है। आपसे आग्रह है कि मेरे इस त्यागपत्र को अविलंब स्वीकार किया जाए। मैं आपके और पार्टी के प्रति पुनः आभार व्यक्त करता हूं तथा शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।”
READ ALSO: रेलवे में ड्राइवर की बड़ी लापरवाही, बिना लोको पायलट के 84 किलोमीटर तक दौड़ी ट्रेन