Home » रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक की प्रस्तुति से जमशेदपुर में गूंजेगा भक्ति का स्वर, 21 जुलाई को भजन संध्या और विशाल भंडारा

रितेश पांडेय और सिद्धि पाठक की प्रस्तुति से जमशेदपुर में गूंजेगा भक्ति का स्वर, 21 जुलाई को भजन संध्या और विशाल भंडारा

by Yugal Kishor
Spiritual Bhajan Event agrico
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर:. इस सावन जमशेदपुर में श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आध्यात्मिक आयोजन होने जा रहा है। श्री नीलकंठ महादेव संघ द्वारा सावन की दूसरी सोमवारी, 21 जुलाई (सोमवार) को एक भव्य भजन संध्या और विशाल भंडारे का आयोजन ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में किया जाएगा।

इस भक्ति पर्व की सबसे खास बात होगी, प्रसिद्ध भजन गायक रितेश पांडेय और लोकप्रिय गायिका सिद्धि पाठक अपनी सुमधुर आवाज में भक्तिरस की वर्षा करेंगे। उनके भावपूर्ण भजनों से ट्रांसपोर्ट मैदान का वातावरण भक्ति रस में डूब जाएगा।

भक्ति और सेवा का संगम

संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए एक दिव्य अनुभव होगा, जो उन्हें भक्ति की गहराई से जोड़ देगा। इस आयोजन में हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे और विशाल भंडारा में प्रसाद ग्रहण करेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं

संघ के सचिव अरविन्द कुमार ने जानकारी दी कि भंडारे के लिए व्यवस्थित इंतजाम किए जा रहे हैं।

  • महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए अलग बैठने की सुविधा
  • वाहन पार्किंग, प्रसाद वितरण और बैठने की व्यवस्था “पहले आओ, पहले पाओ” के सिद्धांत पर आधारित होगी ताकि सबको सुगमता से सेवा का लाभ मिल सके।

मंच सजेगा भक्तिरस से

संघ के प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्षों की तुलना में अधिक भव्य और दिव्य होगा।
मंच की सजावट को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है कि श्रद्धालु भक्ति, श्रद्धा और संतोष का पूर्ण अनुभव प्राप्त कर सकें। संघ के सभी सदस्य तन-मन से इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

आयोजन में इनका रहेगा अहम योगदान

इस भव्य आयोजन में चंपक प्रसाद, अविनाश कुमार, बालकृष्ण प्रसाद, संजीव प्रसाद, अजीत कुमार, राकेश मंडल, मुंजीत सिंह, विकास कुमार, रवि सिंह, संतोष सिंह, संतोष साव, सतीश भगत, विशाल राय, गौरा सिंह, रतन प्रसाद, विजय कुमार, विवेक कुमार सहित कई गणमान्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 21 जुलाई की शाम, ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में होने वाला यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और भक्ति का अनुपम संगम बनेगा।

Read Also: जमशेदपुर से नि:शुल्क कांवर यात्रा के लिए 1000 श्रद्धालुओं का पंजीयन पूरा, पीली गंजी-टोपी से पहचान होगी कांवरियों की

Related Articles