Home » तेजस्वी ने अखबारों में छपवाए विज्ञापन, तस्वीर के साथ अखबारों में छपा ‘आपने किया है आप ही करेंगे’

तेजस्वी ने अखबारों में छपवाए विज्ञापन, तस्वीर के साथ अखबारों में छपा ‘आपने किया है आप ही करेंगे’

by Rakesh Pandey
RJD ad in newspaper
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क, पटना : बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच सियासी दलों का दांव-प्रतिदांव का खेल जारी है। इस बीच राजद ने नया दांव चलते हुए बिहार के प्रमुख अखबारों में फुल पेज विज्ञापन (RJD ad in newspaper) छपवाकर जाती हुई सरकार में किए गए अच्छे कामों का क्रेडिट लेने की कोशिश की है। विज्ञापन में तेजस्वी के बतौर उप मुख्यमंत्री रहते हुए जो-जो बड़े काम हुए हैं और फैसले लिए गए हैं, उनका उल्लेख किया गया है।

चार लाख से अधिक नौकरी देने का उल्लेख (RJD ad in newspaper)

राजद की तरफ से रविवार को अखबारों में महागठबंधन सरकार के डेढ़ साल के अंदर किए गए तमाम विकास कार्यों का श्रेय लेने वाला विज्ञापन छपवाया गया। इन अखबारों में तेजस्वी यादव अपने पूरे डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में हुए कार्यों पर अपना दावा ठोकते नजर आ रहे हैं। राजद की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि महागठबंधन सरकार के कार्यों के असली हकदार तेजस्‍वी यादव हैं। जाति आधारित गणना, आरक्षण का कोटा बढ़ाने से लेकर 4 लाख से अधिक नौकरियां देने के लिए राजद ने तेजस्‍वी यादव की उपलब्धि बताई है।

विज्ञापन में सबसे ऊपर लिखा गया है, “धन्यवाद तेजस्वी, आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे।“ इसके नीचे महागठबंधन सरकार के दौरान 4 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने, जातिगत आरक्षण कराने और 75 फीसदी की सीमा तक आरक्षण बढ़ाने जैसे बड़े नीतिगत फैसलों का जिक्र किया गया है। राजद ने तेजस्वी को लेकर बिहार भर में मुहिम शुरू की है और इसमें आगे लिखा है, धन्यवाद तेजस्वी शिक्षक कर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए, गुणवतापूर्ण चिकित्सा सुविधा देने के लिए, खेलों में मेडल लाओ, नौकरी पाओ योजना लागू करने के लिए।

तेजस्वी के सरकार में रहने के दौरान किए गए अन्य कार्य

अखबारों में छपे इस विज्ञापन में तेजस्वी के सरकार में रहने के दौरान किए गए कामों को दर्शाया गया है। शहरों में वॉटर ड्रेनेज सिस्टिम, सड़कों, पुलों, बाईपास का निर्माण, मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना, टूरिज्म, स्पोर्टस और आईटी पॉलिसी, टोला सेवक, विकास मित्र, शिक्षा मित्र, तालीमी मरकज का मानदेय बढ़ाने और विकास और बड़े-बड़े प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया गया है।

राजद के इस विज्ञापन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लालू की पार्टी तेजस्वी यादव की छवि एक काम करने वाले युवा नेता के तौर पर पेश करना चाहती है। बता दें कि नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए में शामिल होने के बीच लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल भी सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई थी।

नीरज कुमार ने किया पलटवार

बिहार की राजनीतिक स्थिति और राजद के विज्ञापन को लेकर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया। राजद इस बात से आहत है कि नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में नियुक्तियां कीं, लेकिन किसी को गड़बड़ी नहीं करने दिया। उन्होंने कहा, जब पोस्टिंग की बात आती है, तो कोई खेल नहीं हुआ, कोई गुप्त लेन-देन नहीं किया गया।

हमने एक रास्ता खोजा और शासन के साथ कोई समझौता नहीं किया। नीरज कुमार ने कहा, ये फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, महागठबंधन को काम का क्रेडिट है तो कांग्रेस और लेफ्ट कहां है, आरजेडी के नेताओं के कारण ये हाल हुआ। नौकरी में वो सेटिंग चाहते थे और राजद के मंत्री लगातार धार्मिक टिप्पणी कर रहे थे।

READ ALSO: Nitish Kumar : दो डिप्टी सीएम सहित आठ मंत्रियों के साथ शाम में पांच बजे शपथ लेंगे नीतीश कुमार

Related Articles