पटना: RJD Manifesto: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसको उन्होंने ‘परिवर्तन पत्र’ का नाम दिया है। इस परिवर्तन पत्र के जरिए आरजेडी ने 24 जन वचन का जिक्र किया है।
घोषणा पत्र में क्या-क्या (RJD Manifesto)
केंद्र में 1 करोड़ सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। 30 लाख पद रिक्त हैं। 70 लाख पदों का सृजन किया जाएगा। इसी 15 अगस्त से 30 लाख नौकरियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसी रक्षाबंधन से इसकी शुरुआत की जाएगी। पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू किया जाएगा।
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, बिहार को 1 लाख 60 हजार करोड़ का विशेष पैकेज दिया जाएगा। इस वित्तीय राशि का सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में समानुपातिक रूप से वितरण किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को विकास कार्यों हेतु 4000 करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता राशि प्राप्त होगी। 200 यूनिट फ़्री बिजली मिलेगी। इसके अलावा भी कई चीजें घोषणा पत्र में दिया गया है।
तेजस्वी यादव ने किए वादे
तेजस्वी ने कहा- हमारी सरकार बनने पर इसी 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी। 70 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानी कुल 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए तेजस्वी ने कहा, इस आने वाली रक्षाबंधन के दिन से गरीब परिवार की महिलाओं को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
रोजगार का मुद्दा
राजद ने एक नया वादा किया है-एक करोड़ नौकरी देंगे। 30 लाख पद जो खाली हैं, उसे भरेंगे और 70 लाख जॉब क्रिएट कर एक करोड़ जनता को नौकरी देंगे। नौकरी के नाम पर एनडीए ने अग्निवीर के नाम से जो ठगी की है, वह सत्ता में आए तो परिवर्तन करेंगे। सबसे पहले अग्निवीर की बहाली को निरस्त करेंगे।
2014 के पहले जिस तरह से आर्मी में नौकरी मिलती थी, उसी तर्ज पर नौकरी देंगे। रेलवे में भी 2014 के पूर्व जैसे बहाली होती थी, उसी तरह से बहाली प्रक्रिया शुरू होगी। इससे युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, साथ में रेलवे के कार्यों में गुणवत्ता भी आएगी।
READ ALSO: लोकसभा चुनाव के लिए अलर्ट हुई भाजपा की सोशल मीडिया और आईटी सेल की टीम