Home » Bihar Crime Politics : पटना के बेऊर जेल भेजे गए रीतलाल यादव, कोर्ट में जताई जान का खतरा: “तारीख पर आऊंगा तो मुझे जान से मार दिया जाएगा”

Bihar Crime Politics : पटना के बेऊर जेल भेजे गए रीतलाल यादव, कोर्ट में जताई जान का खतरा: “तारीख पर आऊंगा तो मुझे जान से मार दिया जाएगा”

by Rakesh Pandey
rjd-mla-ritlal-yadav-surrendered-in-danapur-court-along-with-his-brother bihar
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने आज दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। यह सरेंडर आर्म्स एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में किया गया है। रीतलाल यादव के साथ उनके भाई ने भी कोर्ट में सरेंडर किया है।

क्यों करना पड़ा सरेंडर (Reetlal Yadav Case Details)

कुछ दिन पहले एक प्रमुख बिल्डर द्वारा रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। इस आरोप के बाद पटना और दानापुर में पुलिस द्वारा विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के बाद से रीतलाल यादव फरार थे, लेकिन अब उन्होंने कानून का सामना करते हुए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

तेजस्वी यादव का बयान : पुलिस बन रही है पॉलिटिकल टूल

इस पूरे घटनाक्रम पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार पुलिस राजनीतिक हथियार के रूप में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई ‘सेलेक्टिव’ है और खास दलों के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव का बयान

‘बिहार पुलिस अब राजनीतिक दबाव में सेलेक्टिव कार्रवाई कर रही है। अनंत सिंह मामले में भी पुलिस ने एके-47 मिलने का दावा किया था, लेकिन कोर्ट ने सबूतों के अभाव में मामला खारिज कर दिया। ऐसा ही अब हो रहा है’।

रीतलाल यादव पर लगे हैं ये आरोप (Charges on Reetlal Yadav)

रंगदारी मांगना

जान से मारने की धमकी

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज खंगाले गए थे

राजनीतिक हलचल तेज

इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। जहां एक ओर विपक्ष इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बता रहा है, वहीं पुलिस इसे कानूनी कार्रवाई बता रही है।

Read Also- Dhanbad Dog Bite Cases : धनबाद में बढ़ा कुत्तों का आतंक, पांच दिनों मे 231 लोग हुए शिकार

Related Articles