Home » सड़क हादसे में साहिबगंज के तीनपहाड़ के फुटबाल खिलाड़ी की मौत

सड़क हादसे में साहिबगंज के तीनपहाड़ के फुटबाल खिलाड़ी की मौत

by The Photon News Desk
Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पतना (साहिबगंज)/Road Accident :  रांगा थाना क्षेत्र के आमडंडा पहाड़ पर गुरुवार देर शाम पत्थर लदे हाइवा की चपेट में आने से तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बथानी निवासी 32 वर्षीय जीवन मालतो की मौत हो गई। वह फुटबाल खिलाड़ी था तथा बरहेट के ओरगुड़ी से फुटबाल खेलकर अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। घटना (Road Accident) के बाद चालक हाइवा छोड़कर भाग गया।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा (जेएच 18 आइ 6473) में तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने हाइवा जब्त कर लिया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Road Accident : सड़क हादसे में फुटबाल खिलाड़ी की मौत

इस मामले में (Road Accident) मृतक जीवन मालतो के पिता सुरेंद्र मालतो के बयान पर गाड़ी मालिक और चालक पर प्राथमिकी की गई है। बताया जाता है कि तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बथानी निवासी अजय मालतो, भीमा पहाड़िया और जीवन मालतो बाइक से बरहेट के ओरगुड़ी से फुटबाल खेलकर अपने घर लौट रहे थे। आमडंडा पहाड़ पर हाइवा ने बाइक को ओवरटेक किया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इससे तीनों गंभीर (Road Accident) रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों की मदद से तीनों को बरहड़वा सीएचसी लाया गया जहां जीवन मालतो को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अजय मालतो व भीमा पहाड़िया को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया।

स्वजन उसे लेकर मालदा गए हैं। भीमा पहाड़िया की स्थिति गंभीर है। मामले की जानकारी मिलने पर रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। परिवार वाले जीवन के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे लेकिन थाना प्रभारी के समझाने बुझाने पर मान गए।

READ ALSO : कतर में नौसेना के 8 पूर्व अफसरों को नहीं होगी फांसी, जानें पूरी खबर

Related Articles