Home » Bihar Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपत्ति को कुचला, हादसे में दोनों की मौत

Bihar Road Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपत्ति को कुचला, हादसे में दोनों की मौत

हादसे के बाद ट्रक चालक और उप चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, मामले की जांच जारी है।

by Rakesh Pandey
jharkhand Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में सड़क हादसों का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तेज रफ्तार ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक दंपत्ति को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना रविवार की तड़के करीब तीन बजे एनएच 107 पर डुमरी पुल और सोनवर्षा घाट के बीच घटी, हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल पसर गया।

हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने दंपत्ति को कुचला

मृतक दंपत्ति की पहचान रामोतार मुनि (51 वर्ष) और उनकी पत्नी सरोजनी देवी (41 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सोनवर्षा घाट निवासी थे और एनएच 107 के किनारे अपने मवेशियों और बकरियों के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह जब दोनों टहलने के लिए घर से बाहर निकले, तब अचानक एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर उन्हें कुचलते हुए सड़क के किनारे पलट गया। इस हादसे में दंपत्ति के अलावा आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई।

ट्रक चालक और उप चालक फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक और उप चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहे। लोग इस हादसे के पीछे ट्रक चालक की लापरवाही मानते हैं और उनका कहना है कि चालक को संभवतः नींद आ गई होगी, जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू की

घटना की जानकारी मिलने के बाद चौथम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक और उप चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

मृतक के परिजनों का बुरा हाल

इस दर्दनाक हादसे ने मृतक दंपत्ति के परिवार को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि दंपत्ति के चार बेटियां और दो बेटे हैं, जो अब अपने माता-पिता के बिना जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे इलाके में गम का माहौल है।

Read Also- Jharkhand Education Department : झारखंड के शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन: डेपुटेशन पर शहरों में तैनात शिक्षकों के लिए बजी खतरे की घंटी, डायरेक्टर ने मांगी ये रिपोर्ट

Related Articles