Gumla : गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में रांची–सिमडेगा मुख्य सड़क पर बुधवार को लोयंगा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान सुरहु नवाटोली निवासी शिवनन्दन सिंह (14 वर्ष) और दशरथ सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान बबलू सिंह (30 वर्ष) के रूप में की गई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों एक ही स्कूटी से लोयंगा बाजार आए थे और लौटते समय लोयंगा मोड़ के पास सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों को बसिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवनन्दन और दशरथ को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतकों के परिजनों में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा। लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।


