Home » Latehar Road Accident : लातेहार के चंदवा में सड़क दुर्घटना, तीन दिन में तीन की मौत, छह घायल

Latehar Road Accident : लातेहार के चंदवा में सड़क दुर्घटना, तीन दिन में तीन की मौत, छह घायल

JHarkhand Hindi News : चंदवा में बढ़ा सड़क हादसों का ग्राफ, मां-बेटी, मासूम और छात्रा की गई जान

by Rakesh Pandey
Latehar Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार : झारखंड में लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में बीते कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सिर्फ तीन दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक मां-बेटी और चार वर्षीय मासूम शामिल है, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

लाधुप गांव के पास मां-बेटी की मौत

10 अगस्त की दोपहर, लाधुप गांव के पास एक तीखे मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार की मां (आशा देवी) और बेटी (शिखा कुमारी) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, परिवार के आशीष कुमार और प्रेम कुमार (पिता शुभम प्रसाद) गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उसी दिन चेटर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में जघन उरांव (आन) और कुलदीप उरांव (सोंस) घायल हुए। 11 अगस्त को लाधुप चौक के पास एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने युनुस राय के चार वर्षीय बेटे नवाब राय को कुचल दिया। गंभीर चोटों के चलते मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

कुसुम टोली के पास हादसा

12 अगस्त की शाम, चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज मार्ग पर कुसुम टोली के समीप एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे पैदल जा रही महिला सोनी देवी (पति विफई उरांव) को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में महिला और बाइक चालक अमर लोहरा (पिता लालचंद लोहरा, महुआमिलान) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉ. कंचन बाड़ा और उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स, रांची रेफर कर दिया।

6 अगस्त को घायल छात्रा ने भी तोड़ा दम

6 अगस्त को बोरसीदाग गांव के पास कॉलेज से लौट रही छात्रा अनिता कुमारी (पिता अनिल ठाकुर, देवीमंडप) ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान 12 अगस्त को रांची में उसकी भी मौत हो गई। अविराम कॉलेज प्रबंधन और सहपाठियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इनके अलावा, हाल के दिनों में क्षेत्र में कई अन्य सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोग मामूली रूप से घायल हुए। लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों को बढ़ा दिया है।


Read Also- Surya Narayan Hansda Encounter : सूर्या नारायण हांसदा एनकाउंटर केस की CID करेगी जांच, मुठभेड़ को लेकर उठे सवाल : CID Investigation Jharkhand

Related Articles

Leave a Comment