Home » झारखंड के दुमका में सड़क हादसा : गोड्डा के चिकित्सक की मौत

झारखंड के दुमका में सड़क हादसा : गोड्डा के चिकित्सक की मौत

by Rakesh Pandey
Jharkhand Road Accident News, Godda Accident, Road accident in Jharkhand's Dumka Godda's doctor dies
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

दुमका : झारखंड के दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के असंथर गांव के समीप रविवार की सुबह करीब दस बजे मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बाइक सवार चिकित्सक 51 वर्षीय राकेश रंजन तिवारी की मौत हो गई। उनकी सावन मेला के दौरान बासुकीनाथ के संस्कार मंडप में डयूटी लगी हुई थी।

राकेश गोडडा जिले के मेहरमा प्रखंड के बलबडडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदाधिकारी थे और मेहरमा के गोविंदपुर के रहने वाले थे। मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।

चिकित्सक की सावन मेला में बासुकीनाथ में डयूटी लगी थी और वे जरमुंडी में ही चिकित्सकों के लिए बने आवास में रहते थे। रात भर डयूटी करने के बाद वे बिना हेलमेट के लिए बाइक से दुमका की ओर आ रहे थे। असंथर के समीप उनकी बाइक गिर गई और सिर के पीछे गंभीर चोट लग गई।

हादसे की सूचना मिलने पर जामा थाना के प्रभारी जितेंद्र साहू मौके पर पहुंचे और चिकित्सक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीओ कौशल कुमार और सिविल सर्जन डा. बच्चा प्रसाद सिंह अस्पताल पहुंचे और गोडडा के सिविल सर्जन से चिकित्सक के बारे में जानकारी ली।

एसडीओ ने बताया कि शनिवार की रात चिकित्सक की संस्कार मंडप में डयूटी थी। रात भर डयूटी की। हो सकता है कि किसी काम से दुमका आ रहे हो। हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।

वहीं सीएस का कहना था कि रविवार की सुबह पांच बजे बासुकीनाथ में चिकित्सक से बात की थी। इसके बाद मौत की सूचना मिली। वे 2009 बैच के थे। शव को एंबुलेंस से पैतृक घर भेज दिया गया है।

Read Also : प्लूरल्स पार्टी प्रमुख पुष्पम प्रिया चाैधरी के पिता व पूर्व MLC प्राे. विनाेध चाैधरी का निधन : नीतीश कुमार के थे बेहद करीबी, बेटी के लिए 2020 में JDU से किया बगावत

Related Articles